हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शादी के सीजन में अगर आप शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए हापुड़ की नामी दुकानों में से एक रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज लेकर आए हैं विंटर कलेक्शन पर बंपर छूट। शौल, स्टॉल, कंबल, नामी कंपनी के सूट लेंथ पर 20% तक की छूट लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 9927870069. अभी पहुंचे हापुड़ के बाजार बजाजा में रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज के यहां।
शादी के सीजन में अगर आप लेटेस्ट वेडिंग कलेक्शन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह दुकान एकदम सही जगह है जहां लेटेस्ट कलेक्शन आपको मिलेगा वह भी फैक्ट्री के ही दम पर। शोरूम के संचालक माधव माहेश्वरी ने बताया कि वह सीधे फैक्ट्री से ही माल खरीदते हैं जिससे हापुड़ में सबसे पहले और वाजिब दामों पर लोगों को लेटेस्ट और शानदार कलेक्शन उपलब्ध करा रहे हैं। उनके यहां विंटर कलेक्शन पर भी बंपर छूट दी जा रही है। एक छत के नीचे ग्राहक सारा सामान खरीद सकते हैं। अभी संपर्क करें 9927870069.

