बूथ समिति सत्यापन कार्य सम्पन्न

0
275






हापुड़,सीमन (ehapurnews.com ):भारतीय जनता पार्टी प्रीत विहार स्थित जिला कार्यालय पर मंगलवार को जिला अध्यक्ष उमेश राणा के नेतृत्व में जिले के समस्त कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बूथ समिति के सत्यापन के कार्य का समापन किया ।बूथ समिति के सत्यापन है सिंभावली ने हापुड़, उत्तर मंडल का किया। गढ़ नगर ने हापुड दक्षिण का किया। पिलखुआ नगर ने सिंभावली का किया ।बाबूगढ़ ने धौलाना का किया ।हापुड़ देहात ने गालंद का किया। तथा इसी प्रकार अन्य मंडलों ने एक-दूसरे मंडल की बूथ समितियों का सत्यापन कर आज इस अभियान को समाप्त किया ।इस अभियान में कुल 1045 बूथ थे तथा प्रत्येक बूथ पर 21 सदस्य थे ।

अब घर बैठे आर्डर करे किराने का सामान हापुड़ के किसी भी स्थान पर, डाउनलोड करे Listailer ऐप




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here