
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक बाइक सवार की स्टंटबाजी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बुलेट बाइक पर नंबर भी अंकित नहीं है। बाइक सवार बाइक को हाईवे पर दौड़ा रहा है। कभी वह एक हाथ से बाइक चालता तो कभी दोनों हाथ छोड़ देता। इस तरह स्टंट बाजी करना जानलेवा साबित हो सकता है। राहगीरों, वाहन चालकों के साथ-साथ स्टंटबाज की जिंदगी पर भी खतरा मंडरा रहा है।
इन दिनों लगातार स्टंटबाजी हो रही है। पुलिस-प्रशासन की सख्ती और अपील के बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है जोकि जमकर स्टंटबाजी कर रहे हैं। ऐसे में एक वीडियो हापुड़ जनपद से जुड़ा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें बुलेट सवार युवक दोनों हाथ छोड़कर हाईवे पर बुलेट पर स्टंट करता नजर आया।
“द रेमंड शॉप” से खरीदें शादी में “लेने-देने के जोड़े” के स्पेशल गिफ्ट बॉक्स: 9149331926




























