भैंस,बैल व सांड दौड़ की गई प्रतिबंधित
हापुड सीमन (ehapurnews.com): हापुड की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने गढ गंगा मेले के मद्देनजर जनपद हापुड में भैंस,बैल व सांड की दौड व फाइटिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है और चेतावनी दी है कि यदि कोई इसमें लिप्त पाया जाता है तो पशु क्रूरता के तहत कार्रवाई की जाएगी।
बता दे कि गढमुक्तेश्वर में 7 नवम्बर से 17 नवम्बर तक गंगा मेले का आयोजन किया जा रहा है।इस मेले मे बडी संख्या मे ग्रामीण भैसा बुग्गी आदि से पहुंचते है।सड़को पर पशु दौड करते है जिससे हादसों का खतरा बना रहता है।गढ गंगा मेले के दौरान जनपद के मार्गो पर पुलिस कडी निगरानी रखेगी।
हापुड़ के वार्ड-32 के सभासद रोहताश यादव की ओर से सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं