बृजघाटः कायदे कानून का उल्लंघन करने वाले नाविकों पर होगी कड़ी कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल गढम़ुक्तेश्वर की उप जिलाधिकारी साक्षी शर्मा व पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बृजघाट गंगा तट पर वोट संचालकों को चेतावनी दी की यदि वोट संचालकों ने कायदे-कानून का पालन नहीं किया तो संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बृजघाट गंगा तट पर वोट संचालकों को श्रद्धालुओं के जीवन को खतरे में डालने तथा नाव में सवारी से अधिक वसूल करने की कोई इजाजत नहीं है।
गढ़मुक्तेश्वर तहसील के दोनों शीर्ष अफसरों साक्षी शर्मा व स्तुति सिंह ने बृजघाट गंगा तट पर पहुंच कर नाविकों से कहा कि गंगा में नाव संचालन के लिए लाइसेंस जरुरी है, तथा नाव संचालक व नाव में सवार श्रद्धालु के लिए लाफइ जैकेट पहना अनिवार्य है। नाव पर प्रति यात्री रेट अंकित करना भी जरुरी है और क्षमता से अधिक सवारी बैठाना पूरी तरह प्रतिबंध है। बृजघाट गंगा तट पर स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
