शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारी समेत तीन पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव रतूपुरा में स्थित पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मुनकाद अली ने गढ़ में शिक्षा विभाग में कार्यरत जावेद पर नेशनल बिल्डिंग कोड दिलाने के नाम पर 94,200 रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जावेद और उसके दो अज्ञात साथियों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
रतूपुरा गांव में स्थित खानशीरी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य मुनकाद अली ने कोर्ट के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गढ़ के मोहल्ला बड़ा मदरसा के जावेद से उसका परिचय था। वह गढ़ के शिक्षा विभाग में कार्य करता है। मुनकाद को सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार नेशनल बिल्डिंग कोड लेना था। इसके लिए वर्ष 2024 में जावेद से बातचीत हुई। उसने इस कार्य को करने का वादा किया और अलग-अलग तारीखों में 94,200 रुपए ले लिए।
उसके बाद 21 फरवरी को उसको नेशनल बिल्डिंग कोड का पत्र दे दिया गया। प्रार्थी पत्र को जमा करने बीएसए ऑफिस गया तो वहां पत्र को फर्जी बताया गया। उसके बाद उसने जावेद से ओरिजिनल लेटर मांगा तो उसने धमकाना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। थाने में सुनाई ना होने पर पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर जावेद और उसके दो अज्ञात साथियों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

