दोनों शुगर मिलों पर इस पेराई सत्र का 253 करोड़ बकाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शुगर मिल ने भले ही पिछले पेराई सत्र का 23 करोड़ रुपए का भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया है लेकिन अभी भी ढाई सौ करोड़ से अधिक के भुगतान का इंतजार है। एनसीएलटी कोर्ट में चल रहे वाद के बाद भुगतान को लेकर चल रही कशमकश को शुगर मिल ने समाप्त कर दिया है।
2023-24 पेराई सत्र का शुगर मिल ने किसानों का 23 करोड़ रुपए का भुगतान खाते में भेज दिया है। हालांकि बृजनाथपुर शुगर मिल द्वारा पिछले पेराई सत्र का 17 करोड़ रुपए किसानों का बकाया रह गया है। दोनों शुगर मिलो ने वर्तमान पेराई सत्र में अब 253 करोड़ का गन्ना किसानों से उधार खरीद लिया है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
