चाइनीज़ मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में अभी भी चाईनीज़ मांझे का इस्तेमाल किया जा रहा है। रविवार को जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के हरोड़ा मोड पर एक बाइक सवार चाइनीज़ मांझे की चपेट में आकर घायल हो गया जिसे आनन-फानन में हापुड़ के देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल का उपचार चल रहा है।
आपको बता दें कि रिजवान निवासी गंदू नगला बहादुरगढ़ रविवार को बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। जैसे ही वह सिंभावली के हरोड़ा मोड पर पहुंचा तो बाइक की चपेट में आने से उसकी गर्दन कट गई। इसके बाद उसे लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल घायल का उपचार हापुड़ के देवनंदिनी अस्पताल में चल रहा है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
