Google search engine
Home Blog Page 5447

VIDEO: नगरपालिक के दावे फेल! नालों में पड़ा कूड़ा बनेगा जलभराव का कारण || SPECIAL REPORT

यूपी के कई हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है। हापुड़ में भी मौसम करवट ले रहा है। नगर पालिका के चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी लगातार कह रहे हैं कि शहर के नाले पूरी तरह साफ हैं। लेकिन नाले अपनी स्थिति को चीख-चीख कर बया कर रहे हैं।

स्वर्गाश्रम रोड हो या गढ़रोड… हर जगह नाले से कूड़ा, नगरपालिका के अधिकारियों का इंतजार करता नज़र आएगा। कई जगह तो ऐसी हैं जहां नाले में मौजूद गंदगी का अंबार सड़क के बराबर जमा हो चुका है। अब आप ही सोचिए कि अगर तेज बारिश हो गई तो जलभराव का संकट किस कदर होगा?

समाजसेवी स्व. श्री राजकृपाल जी के द्वितीय स्मृति दिवस पर श्रद्धासुमन:

अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950:

दो गौकश गैंगस्टर में निरुद्ध

हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने गौकशी के दो आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के कार्रवाई की है।
पुलिस ने बताया कि गांव पिपलैड़ा के वसीम व काफिल पर आरोप है कि वे संगठित गिरोह बनाकर गौकशी के ध्ंाधे में लिप्त थे और अवैध रुप से धन कमाना आरोपियों का खास मकसद था। आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई उच्चाधिकारियों के आदेश पर की गई है।

Veg Grill अब दे रहा है FREE HOME DELIVERY. अभी कॉल करें:

समाजसेवी स्व. श्री राजकृपाल जी के द्वितीय स्मृति दिवस पर श्रद्धासुमन

VIDEO: लाकडाउन में हापुड़ के बाजार हुए वीरान

हापुड़, सीमन : हापुड़ में रविवार को लाकडाउन के दौरान सड़कें व बाजार वीरान दिखाई दिए और पुलिस मुस्तैद रही।
कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने हेतु उत्तर प्रदेश में 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लाकडाउन घोषित किया गया है। प्रदेश सरकार के एक ट्वीट के बाद लाकडाउन बढऩे की उम्मीद लोग जता रहे है।
आज भोर होते ही नगर के मुख्य चौराहों, मुख्य मार्गो तथा बाजारों में पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और पुलिस व प्रशासनिक अफसर भी सड़कों पर निकल पड़े। पुलिस ने बेवजह घूमने वालों शिकंजा कसा और चेतावनी के साथ घरों को लौटा दिया। रोजगार की तलाश में अतरपुरा चौपला पर पहुंचे मजदूरों को भी पुलिस ने लौटा दिया।
हापुड़ के मुख्य बाजार कसेरठ बाजार, सर्राफा बाजार, छोटी व बड़ी मंडी, चंडी रोड, पक्का बाग, भगवती गंज, रेलवे रोड आदि सभी बाजार पूरी तरह बंद रहे और सन्नाटा पसरा रहा। मंदिरों के कपाट भी बंद है।

समाजसेवी स्व. श्री राजकृपाल जी के द्वितीय स्मृति दिवस पर श्रद्धासुमन

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888

धीरज बने IIA के मंडलीय अध्यक्ष

हापुड़, सीमन: हापुड़ के युवा उद्यमी धीरज चुग को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मेंरठ मंडल का मंडलीय अध्यक्ष वर्ष 2020-21 के लिए नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज कुमार ने की है। वह सदैव औद्योगिक समस्याओं के हल के लिए तत्पर रहते हैं। धीरज चुग धीरखेड़ा इंडस्ट्री एसोसिएशन के सचिव भी हैं। उनका प्रयास है कि धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया को समस्या मुक्त बनाया जाए।

समाजसेवी स्व. श्री राजकृपाल जी के द्वितीय स्मृति दिवस पर श्रद्धासुमन

Kanpur Shootout: जांच एजेंसी दरोगा की कुंडली खंगालने में लगी

हापुड़, सीमन: कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे से सांठगांठ के आरोपी थानेदार विनय तिवारी के साथ जेल भेजे गए दरोगा के.के. शर्मा की कुंडली भी खंगालने में लगी हैं जांच एजैंसियां। दरोगा के.के. शर्मा हापुड़ के पास के गांव तुमरैल का रहने वाला है।
जांच एजैंसियों को यह पता चला है कि जो भी विकास दुबे के त्रिकोणीय गठजोड़ में शामिल हुआ, वह मालदार होता चला गया। उत्तर प्रदेश सरकार ने विकास दुबे, पुलिस कर्मियों व राजनेताओं के त्रिकोणीय गठजोड़ में शामिल लोगों के राज खोलने के लिए एसआईटी का गठन किया गया।
जांच एजैंसी अन्य आरोपियों के साथ-साथ दरोगा के.के. शर्मा की काल डिटेल, बैंक खाते तथा हापुड़ में सम्पत्ति की जांच कर रही हैं। गांव ततारपुर के ग्रामीण भी चुप्पी साधे है।

शादी हो या सगाई, ऑफिस पार्टी हो या Kitty Party… अब Arrangements की No Tension. Elite Caterers को कॉल करें और टेंशन से टेंशन फ्री हो जाएं. सम्पर्क करें:-

समाजसेवी स्व. श्री राजकृपाल जी के द्वितीय स्मृति दिवस पर श्रद्धासुमन

VIDEO: हापुड़ नगरपालिका की ‘नेकी’ नाले में गिरी! #SpecialReport

एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि नेकी कर और दरिया में डाल…. ठीक वैसा ही नज़ारा दिखा स्वर्गआश्रम रोड पर जहां शमशान घाट के पास पिछले कई दिनों से डस्टबिन नाले में पड़े हैं। दिन पर दिन ये डस्टबिन नाले में समाते जा रहे हैं… लेकिन पालिका को इसकी फिक्र ही नहीं क्योंकि ये पैसा जनता का जो है…. जब ehapurnews की टीम ने शहर का जायजा लिया तो देखा कि ए.के.पी कॉलेज के बाहर लगे डस्टबिन भी लुढ़के हुए नज़र आए। यहीं तस्वीर इंद्रलोक के साथ-साथ कई जगह दिखी।

आखिर सवाल ये खड़ा होता है कि जो कर्मचारी कूड़ेदान से कूड़ा लेने जाता है वह किस तरह अपनी ड्यूटी कर रहा है?

लगता है कि नगर पालिका में चेयरमैन साहब से लेकर कर्मचारी तक किसी को भी कोई सुध ही नहीं है। दरअसल शहर में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जनता के लाखों रुपए खर्च कर डस्टबिन लगाए गए और खूब फोटो भी खीचवाई गई और मीडिया की सुर्खियों में भी छाए लेकिन पालिका के रवैये से लग रहा है कि इस नेकी को नाले और कूड़े में डालने का समय आ चुका है।

फ्रिज, वॉशिंग मशीन, AC, ड्री फ्रीज की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: 9639105106, 8439105106:

समाजसेवी स्व. श्री राजकृपाल जी के द्वितीय स्मृति दिवस पर श्रद्धासुमन:

VIDEO: छिजारसी टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों की दबंगई का वीडियो वायरल

एन.एच. 9 पर स्थित हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा पर आए दिन दबंगई के मामले सामने आते रहते हैं। टोल कर्मी यात्रियों से दबंगई करने में ज़रा भी नहीं कतरा रहे। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कार सवार परिवार से मारपीट करते नज़र आ रहे हैं।

टोल कर्मियों की दबंगई इस कदर बढ़ चुकी है कि बीच बचाव कराने आई महिला से भी उन्होंने बदसलूकी करदी। पीड़ित ने पहले सोशल मीडिया पर टोल कर्मियों की इस नापाक हरकत के बारे में पोस्ट किया और अब पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि पुलिस ने इस मामले के चलते चार टोल कर्मियों को गिरफ्तार भी किया है।

कार में GPS Tracker और घर, दुकान, अस्पताल आदि में CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें: 8979003261, 8126293996:

समाजसेवी स्व. श्री राजकृपाल जी के द्वितीय स्मृति दिवस पर श्रद्धासुमन:

धनवली अट्टा में हुआ सेनेटाइजेशन

हापुड़: पास के ग्राम पंचायत धनावली अट्टा की ग्राम प्रधान माधवी सिंह ने जिला पंचायत सदस्य कृष्णकांत सिँह की उपस्थिति में आंगनवाड़ी, आशा बहन, राशन डीलर तथा शिक्षा मित्र के साथ निगरानी समिति की बैठक की। बैठक में ग्राम प्रधान ने सभी सदस्यों को अपने मौहल्लों में अधिक सक्रियता से काम करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने गावँ में फिर एक बार एल्कोहलिक सैनिटाइजर करवाया, दरवाजे, खाट कुर्सी आदि को साफ किया गया। इसके साथ ही गावँ में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ए. एन. एम. तथा आशा बहन के साथ लोगों के स्वास्थ्य की जाँच भी की।

फ्रिज, वॉशिंग मशीन, AC, ड्री फ्रीज की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: 9639105106, 8439105106:

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888:

हापुड़ जनपद में हुई दो अस्वाभाविक मौत

हापुड़, अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शनिवार को दो लोगों की अस्वाभाविक मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

थाना बाबूगढ़ के गांव दयानगर में एक 25 वर्षीय युवक दयानगर में नलकूप ठीक कर रहा था कि करंट लगने से राहुल की मौत हो गई। कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर के अन्तर्गत टोल प्लाजा के पास एक वृद्ध की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। वृद्ध की पहचान बाराबंकी के भारत प्रसाद के रुप में की गई। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम हेतु भेजे हैं।

कार में GPS Tracker और घर, दुकान, अस्पताल आदि में CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें: 8979003261, 8126293996:

Veg Grill अब दे रहा है FREE HOME DELIVERY. अभी कॉल करें:

Hapur: 49 कोरोना मरीज मिलने से लोगों के होश उड़े

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में शनिवार को एक बार फिर कोरोना का ऐसा बम फूटा कि जिसने भी सुना उसके होश उड़ गए। पचपन घंटे के लॉकडाउन के प्रथम दिन जिला प्रशासन को प्राप्त रिपोर्ट में जनपद हापुड़ के 49 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इस प्रकार है: तहसील हापुड़ के अन्तर्गत बाबूगढ़ से 20, शिवगढ़ी से तीन, गंगा टावर से एक, पन्नापुरी से एक, बैंक कॉलोनी से एक, बनारसी पुरा से एक, असरा मुरादपुर से एक, शिवपुरी से तीन, तहसील गढ़मुक्तेश्वर के अन्तर्गत सिंभावली से एक, जखैड़ा से एक, सदरपुर से एक, हिम्मतपुर से एक, बहादुरगढ़ से दो, सेहल से एक, सदरपुर से 6, तहसील धौलाना के अन्तर्गत मोदीनगर बस अड्डा पिलखुवा से तीन, सपनावत से दो सहित जनपद हापुड़ में शनिवार को 49 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ehapurnews.com

जनपद हापुड़ में कोरोना मोहल्ले-मोहल्ले तथा गांव व कस्बे तक पैर पसार रहा है जो जनपदवासियों के लिए चिन्ता का विषय है।

फ्रिज, वॉशिंग मशीन, AC, ड्री फ्रीज की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: 9639105106, 8439105106:

शादी हो या सगाई, ऑफिस पार्टी हो या Kitty Party… अब Arrangements की No Tension. Elite Caterers को कॉल करें और टेंशन से टेंशन फ्री हो जाएं. सम्पर्क करें:-

error: Content is protected !!