हापुड़, सीमन : हापुड़ में रविवार को लाकडाउन के दौरान सड़कें व बाजार वीरान दिखाई दिए और पुलिस मुस्तैद रही।
कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने हेतु उत्तर प्रदेश में 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लाकडाउन घोषित किया गया है। प्रदेश सरकार के एक ट्वीट के बाद लाकडाउन बढऩे की उम्मीद लोग जता रहे है।
आज भोर होते ही नगर के मुख्य चौराहों, मुख्य मार्गो तथा बाजारों में पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और पुलिस व प्रशासनिक अफसर भी सड़कों पर निकल पड़े। पुलिस ने बेवजह घूमने वालों शिकंजा कसा और चेतावनी के साथ घरों को लौटा दिया। रोजगार की तलाश में अतरपुरा चौपला पर पहुंचे मजदूरों को भी पुलिस ने लौटा दिया।
हापुड़ के मुख्य बाजार कसेरठ बाजार, सर्राफा बाजार, छोटी व बड़ी मंडी, चंडी रोड, पक्का बाग, भगवती गंज, रेलवे रोड आदि सभी बाजार पूरी तरह बंद रहे और सन्नाटा पसरा रहा। मंदिरों के कपाट भी बंद है।
समाजसेवी स्व. श्री राजकृपाल जी के द्वितीय स्मृति दिवस पर श्रद्धासुमन

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888
