ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा: पत्नी से अवैध संबंधों के चलते की थी नदीम की हत्या, तीन गिरफ्तार
हापुड़, सीमन/ अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू, मोबाइल फोन व घटना में इस्तेमाल गाड़ी को बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शमशाद उर्फ कल्लू पुत्र हसमुद्दीन, बिल्किश पत्नी शमशाद उर्फ कल्लू निवासीगण विक्रम एनक्लेव बच्चा कॉलोनी थाना शालीमार गार्डन जनपद गाजियाबाद तथा पुनीत वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी नंद नगरी थाना नंद नगरी ईस्ट दिल्ली है।
हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बुधवार को हापुड़ में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि 28 मार्च को सिंभावली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बक्सर निर्माणाधीन पुलिया के पास एक अज्ञात शव मिला था। सूचना पर फॉरेंसिक टीम तथा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। यह पुलिस के लिए ब्लाइंड मर्डर केस था। ऐसे में इसका खुलासा करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने टीमें गठित की और किसी तरह आरोपियों तक पहुंची। गिरफ्तार किए गए शमशाद ने बताया कि मृतक संतोष नेपाली उर्फ नदीम के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे जो बार-बार उसकी पत्नी को परेशान करता था जिससे तंग आकर उन्होंने हत्या की साजिश रची और 27 मार्च को शमशाद ने अपने साथी पुनीत, पत्नी तथा दो पुत्रों के साथ वारदात को अंजाम दिया। उसने पुनीत की गाड़ी ली इसके बाद उसके दोनों पुत्रों ने संतोष को बातों में उलझाकर गाड़ी में बैठाया और मौका देखकर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी जिसके बाद शव को उन्होंने बक्सर निर्माणाधीन पुलिया के पास फेंक दिया। आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को बक्सर नहर पटरी के पास से गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से एक चाकू, मोबाइल फोन, घटना में इस्तेमाल अर्टिगा गाड़ी बरामद हुई है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601

