भाजपा ने रन फार यूनिटी का किया आयोजन
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई और रन फार यूनिटी का आयोजन किया।
भाजपा हापुड़ संगठनात्मक कार्यक्रम के तहत एक दौड़ देश के नाम का आयोजन पर मंगलवार को हापुड के रेलवे पार्क पर भाजपाई एकत्र हुए। क्षेत्रीय महामंत्री डा.विकास अग्रवाल,सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता,युवा मोर्चा केजिलाध्यक्ष दीपक भाटी,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पायल गुप्ता जिला महामंत्री मोहन सिंह सहित अनेक भाजपाईयों ने दौड में शामिल होकर लोगो को एक जुट रहने का संदेश दिया।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851