Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeBabugarh News || बाबूगढ़ न्यूज़बाबूगढ़ पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को किया जागरूक

बाबूगढ़ पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को किया जागरूक








बाबूगढ़ पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को किया जागरूक

हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने ‘मिशन शक्ति’ के 5वें चरण के तहत महिलाओं और छात्राओं को जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जिसमे बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता अपनी टीम को साथ लेकर कुचेसर रोड चौपला स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पहुंचे जहां प्रांगण में महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत महिला पुलिसकर्मी ने स्कूल, कॉलेज, बस स्टैंड और साप्ताहिक बाजार अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाकर कई स्थानों पर अभियान संचालित किया गया। पुलिस कर्मियों ने कहा कि यदि किसी महिला को कोई भी जरूरत पड़ती है। तो वह तुरंत पुलिस को सूचना दें जिससे पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाया जा सके। पुलिस कर्मियों ने बताया कि अब महिला को अपनी समस्या लेकर थानों में जाने की जरूरत नहीं है। फोन करने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करेगी। गांवों में आयोजित चौपाल में भी महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। जिनमें वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, डायल 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102 और एम्बुलेंस सेवा 108 शामिल हैं। महिला सुरक्षा के लिए हेल्प डेस्क महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। जहां तैनात महिला पुलिस कर्मी पीड़ितों की समस्याएं सुनती हैं और मामले का तुरंत समाधान सुनिश्चित किया जाता है। साइबर धोखाधड़ी के मामलों में भी सतर्क रहने की अपील की और हेल्पलाइन 1930 पर तत्काल सूचना देने को कहा।  शासन की ओर से बेटियों को यह प्रशिक्षण आत्म सुरक्षा के दृष्टि से दिलाया जा रहा है।ताकि बेटियां सशक्त बन सकें। इस प्रशिक्षण से बालिकाओं के भीतर आत्म बल का विकास होगा। प्रशिक्षण में मार्शल आर्ट प्रशिक्षु बेटियों को जूडो कराटे ताइक्वांडो में पारंगत किया गया।ताकि विपरीत परिस्थितियों में आने पर वह स्वयं मुकाबला कर सकें। बालिकाओं को जरूरी हेल्पलाइन नंबर भी नोट कराए गए। विद्यालय की साहसी बेटियां आत्मरक्षा के गुर सीखकर सशक्त और निर्भीक बन रही हैं । इस मौके पर बाबूगढ़ पुलिस उप निरीक्षक अंजलि कांस्टेबल रूबी अलका आदि महिला पुलिसकर्मी मौजूद रही

इस दिवाली को बनाए धमाकेदार 99 रुपए में खरीदें सामान: 8191820867

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!