भाजपा नेताओ ने मुदित का किया स्वागत
हापुड सीमन (ehapurnews.com): भाजपा हापुड के नगर मंत्री मुदित गोयल के दूर संचार सलाहकार समिति में सदस्य मनोनीत होने पर हापुड के भाजपा नेताओ ने उनके आवास पर जाकर बधाई व शुभकामनाएं दी और फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष पवन गर्ग और मंडल उपाध्यक्ष अमित शर्मा, मनीष अग्रवाल, नगर महामंत्री सतीश सिंघाल,नगर मंत्री सौदान सिंह,सोशल मीडिया प्रभारी उदय कंसल व मनोज तोमर उपाध्यक्ष भाजपा हापुड़ (उत्तरी) उपस्थित थे।
इस दिवाली को बनाए धमाकेदार 99 रुपए में खरीदें सामान: 8191820867