भाजपा नेता ने भंडारे का आयोजन किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भाजपा हापुड़ दक्षिण मंडल के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण सिंघल परिवार ने गांव चितौली में स्थापित मां चंडी देवी मंदिर पर रविवार को भंडारे का आयोजन किया गया। विधायक विजयपाल आढ़ती, व्यापारी नेता टुकीराम गर्ग, भाजपाई विनीत दीवान, पवन गर्ग, आदि ने प्रसाद ग्रहण कर मां चंडी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। इस मौके पर उपस्थित हापुड़ के नागरिकों ने मां चंडी के दर्शन कर सुख-स्मृद्धि की कामना की।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700