हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बंगाल में विधान सभा चुनाव के बाद उपजी हिंसा के विरोधी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हापुड़ में धरना दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहीं पार्क में धरना दिया तो कहीं अपने आवास पर बैठे।
भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि धरने का आह्वान भाजपा हाईकमान ने किया है। विधान सभा चुनाव के बाद बंगाल में जो हिंसा उपजी है। वह असहनीय हैै। बंगाल में हिंसा के दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए और बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। धरने पर नरेश तोमर, पुनीत गोयल, शामेंद्र त्यागी, राज सुंदर तेवतिया आदि शामिल हुए।
CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें:9012520053,8630400352
