धौलाना, सीमन (ehapurnews.com): गांव नंदपुर मेें एक कार में सवार चार बदमाशों ने एक बाइक सवार से 25 हजार रुपए तथा दो मोबाइल फोन लूट लिए। पुलिस ने लूट को चोरी में दर्ज किया है।
गांव सिवाया का ललित शर्मा बाइक पर जा रहा था कि उक्त स्थान पर कार सवार चार बदमाशों ने ललित को रोक लिया और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि बदमाश 25 हजार रुपए तथा दो फोन लूट कर फरार हो गए।
कार में GPS Tracker और घर, दुकान, अस्पताल आदि में CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें: 8979003261, 8126293996

