हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मार ने का मामला सामने आया है जिसे पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र का है जहां पंचवटी कॉलोनी निवासी अनुज कुमार पुत्र महावीर सिंह रविवार की देर रात अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह गांव असौड़ा के पास पहुंचा तो बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने अनुज को गोली मारकर घायल कर दिया। इस बीच गोली अनुज की बाजू में लगी। राहगीरों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और घायल को अस्पताल पहुंचाया।
खुशखबरी: हापुड़ में खुल गया SUPER 99, खरीदें सामान, शुरूआत मात्र 29 रुपए से