हापुड़ व गढ़ से कुंभ जाने वालों के लिए बड़ी खबर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रयागराज महाकुंभ में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए रेलवे ने तीन और कुंभ स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है। स्पेशल ट्रेनों का ठहराव हापुड़ और गढ़ रेलवे स्टेशन पर भी दिया गया है। साथ ही दो स्पेशल ट्रेनों के संचालन में विस्तार किया गया है जिससे श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी।
दिल्ली से चलकर फाफामऊ जंक्शन को जाने वाली 04016, 04018 और 04020 कुम्भ स्पेशल ट्रेन दिल्ली से चलकर सुबह सवा बजे हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और पांच मिनट ठहराव के बाद गढ़मुक्तेश्वर के लिए रवाना होगी। मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि भीड़ को ध्यान में रखते हुए तीन कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है जिनका ठहराव हापुड़ और गढ़ रेलवे स्टेशन पर भी दिया गया है।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651
