दिल्ली से बृजघाट के बीच यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, ईएमयू के संचालन की किरण जगी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली से बृजघाट के बीच यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। सांसद अरुण गोविल को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र भेज आश्वास्त किया है कि दिल्ली से ब्रजघाट वाया पिलखुवा हापुड़ के मध्य एक ईएमयू ट्रेन संचालित किए जाने की विस्तृत जांच के लिए संबंधित निदेशालय को निर्देशित दे दिया है। यह जानकारी प्राप्त होने के बाद यात्रियों में एक हर्ष की लहर है जिन्हें उम्मीद की नई किरण नजर आई है।
मेरठ हापुड़ सांसद अरुण गोविल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया था कि जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और प्रतिदिन दिल्ली से बृजघाट के बीच यात्री यात्रा करते हैं। ऐसे में उनकी सुविधा के मद्देनजर ईएमयू ट्रेन संचालित की जाए। इसके पश्चात रेल मंत्री ने सांसद को आश्वासन दिया कि इस संबंध में निदेशालय को संबंधित निर्देश दिए गए हैं।
हापुड़ में गोल्फ कोर्स के सामने हाइवे-9 पर खरीदें प्लॉट: 9873261762, 7452947641

