हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद सृजन शाखा हापुड़ परिवार के द्वारा रविवार को प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ – 2025 के लिये प्लास्टिक मुक्त कुंभ की मुहिम एक थैला- एक थाली के लिये हमारी परिषद सृजन के द्वारा 174 यूनिट थाली और थैले के लिये सहयोग किया गया। जिसके लिये राष्ट्रीय स्वयं सेवक (संघ) के पदाधिकारियों को 17,400 रुपये भेंट किये गए।
सहयोग करने वालो में- प्रांतीय चेयरमैन- मोहित अग्रवाल, प्रांतीय चेयरमैन- गोविंद अग्रवाल, प्रांतीय सयोंजक- अजय बंसल, जिला सयोंजक- दीपक गर्ग, अध्यक्ष- आशीष मित्तल, सचिव- सचिन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष- पंकज कंसल, निखिल गुप्ता, मुकुर अग्रवाल, येशु अग्रवाल, सुमित जिंदल, अखिल अग्रवाल, सजल अग्रवाल, अवनीश गोयल, कपिल बंसल, हेमंत मित्तल, सौरभ गुप्ता, राहुल अग्रवाल, नलिन बंसल, प्रदीप गर्ग, अक्षत अग्रवाल, रजत अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, प्रशांत बंसल, अमित गोयल, अंकुर सिंहल, विपुल अग्रवाल, कपिल अग्रवाल सहित राष्ट्रीय स्वयं सेवक (संघ) के नगर प्रमुख- विशाल मित्तल, एक थैला एक थाली के जिला सयोंजक – सारंग अग्रवाल, राजेश शर्मा, मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point