भाकियू नेता एकलव्य ने टोल पर दिया धरना, टोल कराया फ्री
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा पिलखुवा के छिजारसी टोल कर्मियों द्वारा एक कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी की जानकारी पर सुबह साढ़े दस बजे सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ टोल पर पहुंचे और किसानों ने एक घंटे तक टोल पर जमकर नारेबाजी और हंगामा किया। आधे घंटे तक टोल की कई लाइन बंद रही। यह देख टोल मैनेजर किसानों को समझाने का प्रयास करते दिखाई दिए। टोल मैनेजर ने किसानों से टोल कर्मी द्वारा हुई सभी गलतियों को लेकर माफी मांगी और उन्हें भरोसा दिलाया कि किसानों मजदूरों को किसी भी तरह की शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। एकलव्य ने कहा कि पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में प्रबंधक के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया तथा कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है। इस प्रदर्श के दौरान मंडल महासचिव भवेन्द्र सिसोदिया, मंडल सचिव ललित चौधरी, सभासद प्रदीप तेवतिया, तहसील अध्यक्ष चीनू चौधरी, गूड़ू ककोड़ी, अनुभव अहलावत, आकाश चौधरी, परमजीत सिंह, भानु सिद्धू, साहिल पुनिया, सुनील टाइगर, लोकेश प्रधान, जगवीर प्रधान, पोरस चट्ठा, प्रशांत डागर, अर्जुन चौधरी, गोलू चौधरी आदि उपस्थित रहे।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी


