हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के एक बैंक शाखा प्रबंधक को कार सवार कुछ संदिग्ध लोग अपने साथ जबरन कार में बैठा कर ले गए। राहगीरों के अनुसार करीब छह लोग शाखा प्रबंधक के किराए के आवास पर पहुंचे जिनमें से दो व्यक्ति पुलिस की वर्दी में थे और कानपुर के संबंध में बात कर रहे थे। यह संदिग्ध शाखा प्रबंधक को जबरन अपने साथ बैठक कर कहीं ले गए। इसके बाद बैंक शाखा में कार्यरत कर्मचारियों ने प्रबंधक के अपहरण के संबंध में थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में जांच की मांग की है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि मामला शुक्रवार की सुबह का है जब आधा दर्जन लोग कार में सवार होकर एक बैंक के शाखा प्रबंधक के किराए के आवास पर पहुंचे। शाखा प्रबंधक का यह मकान खुडलिया रजवाहे के पास है जहां वह अकेला रहता है। कार में आए छह में से दो लोगों ने वर्दी पहनी हुई थी। कार सवार लोगों ने जबरन शाखा प्रबंधक को अपनी गाड़ी में बैठाया और साथ ले गए। राहगीरों ने 112 डायल कर पुलिस को मामले की सूचना दी जिसने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के साथ पुलिस कानपुर पुलिस से भी बात कर रही है।
जूतों पर 40% तक की छूट: 8909980038