
हापुड़, सीमन/अमित कुमार(ehapurnews.com): मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में अभियान चलाया गया जहां छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन के बारे में भी जागरूक किया। इस दौरान बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेश प्रताप ने छात्राओं द्वारा लगी प्रदर्शनी देखी और उनका मनोबल बढ़ाया।
मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़ की बालिकाओ द्वारा लगाया गया दिवाली मेला / एग्जिबिशन में थाना बाबूगढ़ की मिशन शक्ति टीम व थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने पहुंचकर बालिकाओं के द्वारा लगाए हुए मेले में बालिकाओं का प्रोत्साहन कर बालिकाओं को शासन द्वारा चलाए गए मिशन शक्ति अभियान में महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर, महिला कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही होने वाले साइबर क्राइम व उनकी रोकथाम हेतु हेल्पलाइन नंबर व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं ने बताया कि उन्हें पुलिसकर्मियों द्वारा जागरूक किया गया।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365




























