मेरठ में हुए सड़क हादसे में बाबूगढ़ निवासी की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव मुक्तेश्वरा निवासी 40 वर्षीय हरिओम पुत्र संतोष अपने भाई मोहित, दोस्त कुलदीप व संदीप और भांजे गज्जू निवासी रोड़ा थाना जानसठ के साथ मुजफ्फरनगर शादी समारोह में शामिल होकर कार से घर लौट रहे थे। मेरठ के मेरठ-गढ़मुक्तेश्वर मार्ग पर माछरा स्थित नियारा पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही उनकी गाड़ी सामने से आ रहे नगलामल शुगर मिल के गन्ने लदे ट्रक से टकरा गई। हादसे में हरिओम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जिससे परिवार में मातम छा गया जबकि कार में सवार चार लोग घायल हो गए। इस दौरान गाड़ी भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
