लावारिस अवस्था में मिली नौ महीने की बच्ची को बाबूगढ़ पुलिस ने किया बरामद
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के नया बाईपास पर बागड़पुर फ्लाईओवर की सर्विस रोड के किनारे बाबूगढ़ पुलिस को बुधवार की सुबह 9:00 बजे एक नौ-दस महीने की बच्ची लावारिस अवस्था में रोती बिलखती मिली। इसके बाद पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके पश्चात उसे सीडब्ल्यूसी के सामने पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार की सुबह 9:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गढ़मुक्तेश्वर से पिलखुवा रोड नया बाईपास पर बागड़पुर फ्लाईओवर की सर्विस रोड के किनारे 9 महीने की एक बच्ची लावारिस अवस्था में पड़ी है जो कि रो रही है। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बच्ची की पहचान का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो पाई। इसके बाद गांव प्रधान बागड़पुर सुरेंद्र कुमार और उनके परिजन गुड्डी की देखरेख में पुलिस बच्ची को लेकर थाने पहुंची जहां से उसे तुरंत अस्पताल भेजा और उसके पश्चात सीडब्लूसी के समक्ष पेश किया।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867

