कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीएड प्रवेश परीक्षा शुरू

0
45








हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ में तीन केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को बीएड की परीक्षा आयोजित की जा रही है। कुल दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जा रही है। प्रथम पाली सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:00 बजे शुरू हुई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अभ्यर्थियों को भीतर प्रवेश मिला। इस दौरान जो अभ्यर्थी पीछे रह गई वह भाग कर अंदर जाते हुए दिखाई दिए।हापुड़ के एसएसवी इंटर कॉलेज, श्री शांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज, दीवान इंटर कॉलेज को B.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है। तीनों केंद्रों पर यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। ऐसे में 1,095 अभ्यार्थी पंजीकृत है। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात है, सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। चेकिंग के पश्चात ही अभ्यर्थियों को भीतर प्रवेश दिया जा रहा है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:00 बजे शुरू हुई जो दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे शुरू होगी जो शाम 5:00 बजे तक चलेगी। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी की गई है।

10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here