सामान्य आकस्मिक उपचार पर जागरूकता शिविर

0
164







सामान्य आकस्मिक उपचार पर जागरूकता शिविर
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड के आर्य कन्या स्नातकोत्तर महावि‌द्यालय में गुरुवार को महावि‌द्यालय की चिकित्सा समिति की संयोजिका प्रोफेसर अपर्णा त्रिपाठी के नेतृत्व में सामान्य आकस्मिक उपचार पर एक जागरूकता कार्यक्रम कराया गया जिसमें छात्राओं को आपात स्थिति में की जाने वाली प्राथमिक सहायता के प्रति जागरुक किया गया। समिति की सदस्या श्रीमती साधना ने छात्राओं को विभिन्न आपात स्थितियों जैसे चक्कर आना, दम घुटना, हृदयाघात, जलना, करंट लगने इत्यादि में प्रयोग की जाने वाली सामान्य प्राथमिक उपचार की जानकारी दी। महावि‌द्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर संगीता अग्रवाल ने आपात स्थिति में छात्राओं को धैर्य रखने व संयमित रहने की सलाह दी। समिति की संयोजिका प्रोफेसर अपर्णा त्रिपाठी ने आपातकाल में प्रयोग होने वाले टोल फ्री नंबर्स छात्राओं को नोट कराए। कार्यक्रम में प्रोफेसर अरुणा शर्मा, प्रो अपर्णा त्रिपाठी, डॉ रुचि त्यागी, श्रीमती साधना डॉक्टर रश्मि कुमारी आदि प्राध्यापिकाएं तथा छात्राएं उपस्थित रही।

सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here