अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, चालक का कटा कान

0
48








अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, चालक का कटा कान

हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बछलौता अलीपुर भट्टा के पास एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क हादसे के दौरान ऑटो में सवार चालक का कान कट गया। वहीं अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं जिन्हें बाबूगढ़ पुलिस ने तुरंत अस्पताल के लिए भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी।

बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला गुरुवार की अपराह्न करीब 4:30 बजे का है जब पीआरवी को सूचना मिली कि एक टेंपो बछलौता अलीपुर भट्टा के पास पलट गया है। ऑटो में प्रदीप पुत्र जयपाल, उसके दो बच्चे 5 वर्षीय प्रतीक व 3 वर्षीय हिमांशु भी बैठे हुए थे। हादसे के दौरान प्रदीप का कान कट गया जबकि बच्चों को हाथ पर चोट लगी है। घायलों को हापुड़ की सीएचसी में भर्ती कराया गया जिसमें से कुछ को मेरठ के लिए रेफर कर दिया। प्रदीप निवासी दादरी अपने बच्चों को लेकर अपनी सौरल अलीपुर जा रहा था। हादसे के कारण वह घायल हो गया जिसके बाद ऑटो को उसकी बुआ के बेटे प्रवीण पुत्र धन्नी निवासी नली के सुपुर्द किया गया।

Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here