आर्य समाज ने निकाली यज्ञयात्रा

0
284
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आर्य समाज, हापुड़ द्वारा प्रतिदिन प्रातः व साय कालीन नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पर्यावरण शुद्धि व रोगाणुओं को नष्ट करने हेतु यज्ञयात्रा निकली जा रही है। अति उत्साह व श्रद्धा के साथ महिलाएं, पुरुष, युवाशक्ति आहुति प्रदान कर रहे है।

यज्ञयात्रा के सूत्रधार आनंद आर्य ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण प्रत्येक परिवार असमंजस्य की स्थिति में रह रहा है ,इस अवसाद की स्थिति से निकलने में यज्ञ ,भजन,ध्यान,योग आदि बहुत सहायक होते है। आर्य समाज मे निर्मितऔषधि युक्त सामग्री से यज्ञ किया जा रहा है। नगर में इस यज्ञयात्रा की प्रशंसा हो रही है। मार्ग में पुष्पों की वर्षा भी हो रही है।

आज सातवें दिन प्रातः काल आर्य समाज के पूर्व प्रधान आनंद प्रकाश आर्य व मंत्री अनुपम आर्य के संयोजन मे यज्ञयात्रा खिड़की बाजार से प्रारम्भ होकर छोटी मंडी,पाटिया बड़ी मंडी ,बाजार बजाजा, माता मोहल्ला,कबाड़ी बाज़ार से होकर कसेरठ बाजार मे समापन हुआ।

 साय कालीन यज्ञयात्रा विवेक विहार, राधपुरी राकेश गुप्ता के संयोजन  मे निकाली गई। कॉलोनी वासियों ने स्थान स्थान पर घरों से घृत,सामग्री लाकर भावपूर्ण अपनी आहुति आहूत की।यज्ञयात्रा मेप्रधान नरेंद्र आर्य,  आशीष विजय गुप्ता,राजेन्द्र गुप्ता,राधारमन आर्य, अजय गोयल,मदन लाल बुरा वाले,आकाश आर्य कसेरे, अगस्तय आर्य ,बिजेंद्र माहेश्वरी, डॉ रवि भूषण,सुरेश सिंघल, संजय शर्मा,के के भारद्वाज,डॉ अशोक मैत्रेय,सुबोध गुप्ता,कृष्ण गोपाल शर्माआदि की सहभागिता रही।

आर्य समाज हापुड़ में होने वाले कार्यक्रमों की सूचनाओ हेतु फ़ेसबुक पेज को लाइक करें –

https://www.facebook.com/AryaSamajHapur/

ब्रेनवेवस इंटरनेशनल स्कूल ने नर्सरी के छात्रों की ट्यूशन फीस की माफ: 8791258181, 8279806606