छह वर्ष पूर्व मान्यता समाप्त होने के बावजूद चल रहा था अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल, महंगे दामों पर बेची जा रही थी किताबें व ड्रेस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा की पबला रोड पर अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल पिछले कई वर्षों से बिना मान्यता के चल रहा है। छह साल पहले ही स्कूल की मान्यता खत्म हो गई थी लेकिन इसके बाद भी स्कूल मैनेजमेंट ने कोई कदम नहीं उठाया और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता रहा। यह खुलासा उस समय हुआ जब जनपद हापुड़ की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऋतू तोमर ने स्कूल का निरीक्षण किया जब निरीक्षण किया तो वह चौंक गई क्योंकि स्कूल में महंगे दामों पर ड्रेस और किताबें बेची जा रही थी। इस क्लासेस से स्कूल की किरकिरी हो रही है। अभिभावकों में भी काफी ज्यादा गुस्सा है।
आपको बता दें कि पिलखुवा में पबला रोड पर अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल संचालित है जिसकी मान्यता 2019 में ही समाप्त हो चुकी है लेकिन स्कूल प्रबंधक द्वारा मान्यता नवीनीकरण के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कराई गई। 2019 तक मान्यता समाप्त हो चुकी है और स्कूल नियमों के खिलाफ चल रहा था। स्कूल में काउंटर बनाकर वेंडर के माध्यम से महंगे दामों पर कॉपी, किताबें व ड्रेस भी बेची जा रही थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में खुलासा हुआ है। अब मामले की जांच जारी है।
20% तक प्राइवेट बुक्स, 30% तक नोटबुक्स पर छूट: 9528182700 || 10 वर्षों से आपकी सेवा में विशाल किताब घर

