एआरटीओ विभाग का वाहन मालिकों पर 1791.59 लाख बकाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एआरटीओ विभाग के हापुड़ में विभिन्न श्रेणियों के वाहन मालिकों पर लगभग 1791.59 लाख रुपए का टैक्स बकाया है। एआरटीओ विभाग ने सभी वाहन मालिकों को 15 मार्च 2025 तक बकाया राशि जमा करने का आदेश दिया है। ऐसा न करने पर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 862 ऑटो रिक्शा मालिकों पर करीब 211 लाख, 49 बसों पर करीब 53 लाख, 79 जेसीबी पर करीब 17 लाख, 33 कमर्शियल ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर करीब चार लाख 30 हजार रुपए व अन्य वाहनों पर भी टैक्स बकाया है। ऐसे में एआरटीओ छवि चौहान का कहना है कि 15 मार्च तक बकाया भुगतान करें। निर्धारित तिथि तक बकाया राशि जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ वसूली प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419

