घटतौली मामले में समिति के कर्मचारी जिम्मेदार?

0
46







घटतौली मामले में समिति के कर्मचारी जिम्मेदार?

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के बक्सर में स्थित सहकारी समिति से खाद की घटतौली में समिति के कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है। स्टॉक प्राप्त करने के पांच दिन बाद भी उन्होंने घटतौली की कोई जानकारी नहीं दी। किसानों के हंगामा के बाद मामले का खुलासा हुआ था।
मामले में एआर कोऑपरेटिव प्रेम शंकर का कहना है कि बक्सर समिति के मामले में जांच रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। समिति की लापरवाही सामने आ रही है। हालांकि मामले में रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जानी है। इसके पश्चात आगे की कार्रवाई होगी।
जांच में पाया गया है कि जिस तिथि को समिति में उर्वरक प्राप्त किया उस समय वजन आदि का सत्यापन नहीं किया। इस लापरवाही के कारण ही यह पता नहीं चल सका कि किस स्तर पर घटतौली की गई थी। स्टॉक मिलने के पांच दिन बाद किसानों ने हंगामा किया। जांच में 156 कट्टो में घटतौली थी। अब ऐसे में समिति के कर्मचारियों की ही लापरवाही कारण बनती है।

20% तक प्राइवेट बुक्स, 30% तक नोटबुक्स पर छूट: 9528182700 || 10 वर्षों से आपकी सेवा में विशाल किताब घर




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here