प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लाभ हेतु आवेदन करें

0
365






प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लाभ हेतु आवेदन करें
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य विभाग के अन्तर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की 23 मात्स्यिकी परियोजनाओं के लाभ से जनसामान्य को आच्छादित करने के लिए आनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल http://fisheris.up.gov.in दिनांक 15.02.2025 तक खोला गया था
पुनः संदर्भित योजना में आवेदन करने की तिथि दिनांक 22 फरवरी, 2025 से दिनांक 28 फरवरी, 2025 तक की जाती है। योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण एवं विज्ञापन विभागीय पोर्टल http://fisheris.up.gov.in पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण विकास भवन द्वितीय तल कमरा नं0 221,222 हापुड से सर्पक कर प्राप्त की जा सकती है।

अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here