हापुड़ के डाकघर में तैनात कर्मचारी पर चिकित्सक के 5.50 लाख रुपए हड़पने का आरोप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): डाकघर में निवेश करने के नाम पर 5.50 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। हापुड़ के डाकघर में कर्मचारी आरोपी है। एक मोहल्ले के चिकित्सक से 5.50 लाख हड़पने का मामला सामने आया है। रुपए मांगने पर आरोपियों ने चिकित्सक को धमकी दी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हापुड़ के आनंद विहार में स्थित अलकनंदा कॉलोनी के डॉक्टर अरुण कुमार ने बताया कि वह जिला अस्पताल बुलंदशहर में वरिष्ठ परामर्शदाता बाल रोग के पद पर कार्यरत हैं। कुछ दिन पहले उनकी मुलाकात जिला रामपुर के साईं विहार ज्वाला नगर आगापुर रोड के राकेश कुमार से हुई थी। राकेश कुमार हापुड़ स्टेट डाकखाने में कार्यरत है। राकेश समय-समय पर पीड़ित से रुपए उधार भी लेता था। आरोपी पर भरोसा कर उसने 4. 41 लाख रुपए दिए थे। कुछ दिन पहले राकेश ने पीड़ित को झांसे में लिया और कहा कि अगर वह पोस्ट ऑफिस की योजना में रुपए निवेश करेंगे तो उन्हें मोटा मुनाफा होगा। इस पर पीड़ित ने राकेश कुमार को अन्य स्टाफ के लोगों से करीब 1.15 लाख रुपए दिला दिए। इसके बाद आरोपी राकेश ने पीड़ित से करीब 5.56 लाख रुपए हड़प लिए। राकेश कुमार ने अपने और अपनी पत्नी अर्चना के खाते में भी रुपए डलवाए थे। राकेश कुमार ने पत्नी अर्चना के साथ मिलकर गैंग बनाया हुआ है जिससे वह लोगों के साथ ठगी करता है। पीड़ित जब अपने रुपए का तकादा करने के लिए राकेश कुमार के पास पहुंचा तो उसने अभद्रता कर गाली गलौज कर रुपए देने से इनकार कर दिया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी कर्मचारी और उसके पति पर मुकदमा दर्ज किया है।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
