अग्रवाल महासभा महिला मंच ने हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अग्रवाल महासभा महिला मंच के द्वारा मंगलवार को अग्रसेन भवन में एकत्रित होकर सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी ।
अग्रवाल महासभा की संरक्षक पूनम अग्रवाल और अध्यक्ष अर्चना कंसल ने बताया कि हिन्दू नव वर्ष को विक्रम संवत् के आरम्भ के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व चेत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को मनाया जाता है। इसे गुड़ी पड़वा, युगादि और चैत्र नवरात्रि के रूप में भी जाना जाता है ।
महामंत्री स्वाति गोयल और कोषाध्यक्ष मधु अग्रवाल ने बताया कि हिन्दू नववर्ष का प्रारंभ सम्राट विक्रमादित्य द्वारा 57 ईसा पूर्व में किया गया था। इसी दिन भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि का निर्माण किया था। इसलिए इसे सृष्टि संवत् भी कहा जाता है।
मीडिया प्रभारी शिल्पी गर्ग ने बताया कि आज भी हिन्दू नव वर्ष समाज में संस्कार, संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने का संदेश देता है। इस अवसर पर संस्था की पूनम गुप्ता, आंचल सिंघल, स्वाति गर्ग, पायल गुप्ता, डॉ शिखा अग्रवाल,आकांक्षा अग्रवाल, रति अग्रवाल, डॉली सिंघल, रश्मि अग्रवाल, अनिता गुप्ता, अनु गुप्ता, नीना अग्रवाल, सीमा गोयल, शिखा बंसल, अंजलि अग्रवाल, ममता अग्रवाल, निधि आर्य, पारुल गुप्ता, रश्मि अग्रवाल, हिमानी बंसल, दीपशिखा गर्ग, पुष्पा गर्ग, नीरू मित्तल, भारती गुप्ता, रश्मि जिंदल, नीति सिंघल, अनुराधा गर्ग, अंशु अग्रवाल, अदिति अग्रवाल, अंजलि गुप्ता, उमा गर्ग आदि सदस्य उपस्थित रहे ।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

