हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बागड़पुर फ्लाईओवर पर रविवार को तीन गाड़ियों की भिड़ंत हो गई। गढ़ से दिल्ली की ओर जा रही गाड़ियां बलेनो और ऑल्टो की टक्कर के पश्चात बलेनो गाड़ी डिवाइडर पार कर दूसरी ओर पहुंच गई जहां उसकी भिड़ंत मेरठ से रामपुर जा रही गाड़ी से हो गई। सड़क हादसे के दौरान दो लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना।
जानकारी के अनुसार सुमित भाटी पुत्र हरीनिवास भाटी निवासी बादलपुर नोएडा अपनी नोएडा नंबर की ऑल्टो कार में सवार होकर गढ़ से दादरी जा रहे थे। वहीं गौरव सिरोही पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मऊ संभल अपनी बलेनो कार में सवार होकर गढ़ से दिल्ली की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिसके कारण दोनों की भिड़ंत हो गई। इस दौरान ऑल्टो कार तो पलट गई जबकि बलेनो कार डिवाइडर पार करते हुए मेरठ से रामपुर की ओर जा रही नेक्सोन गाड़ी से टकरा गई। नेक्सोन गाड़ी में अंकुर सिंह पुत्र लोकेश सिंह निवासी रामपुर सवार था। सड़क हादसे के दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। साथ ही क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड कराया।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700