स्मॉग से बचाव हेतु प्रशासन की गाइड लाइन जारी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.सुनील त्यागी स्माॅग से बचाव हेतु गाइड लाइन जारी की है और बताया कि जैसा कि जनपद हापुड़ में भी स्मॉग फैला हुआ है, इसके बचाव हेतु समस्त जनसाधारण से अनुरोध है कि लोग स्मॉग से बचाव हेतु सावधानियां रखें।
छोटे बच्चे, वृद्ध, गर्भवती मातायें व हृदय /फैफड़ों / कैन्सर रोग से पीड़ित मरीज़ अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। अनावश्यक रूप से अपने वाहनों का प्रयोग न करें। पीने हेतु हल्का गर्म पानी प्रयोग में लायें। बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें। अपनी आँखों को पानी से साफ करते रहें। पूरे शरीर को ढ़कने वाले कपड़े पहनें।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065