हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर विकास क्षेत्र में मंगलवार को प्राधिकरण का बुलडोजर जमकर गरजा। मानचित्र स्वीकृत कराए बिना की जा रही अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ जमकर कार्रवाई की। इस दौरान हड़कंप की स्थिति बनी रही।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने गढ़मुक्तेश्वर के सिंभावली क्षेत्र के गांव खुड़लिया में राजू पुत्र रुमाल सिंह द्वारा 6,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, किसान संतोष विकासकर्ता मोहम्मद प्रवेश द्वारा सिंभावली के गंगाधर उर्फ बक्सर में स्थित सैफी कॉलोनी में 7,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, पुष्पेंद्र सिंह पुत्र रामपाल सिंह द्वारा गांव खुड़लिया हरोड़ा रोड एनएच 9 सिंभावली में 5,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, मोहम्मद यूसुफ पुत्र सरफराज द्वारा गांव खुड़लिया सिंभावली एनएच- 9 गढ़मुक्तेश्वर में 2,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग तथा हाजी शादाब पुत्र हाजी गुलाम अहमद द्वारा गांव खुड़लिया सिंभावली राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर 2500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन अमरीश कुमार शर्मा, अवर अभियंता देशपाल सिंह, प्राधिकरण का सचल दस्ता उपस्थित रहा।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
