बीएसए कार्यालय के रिश्वतखोरों पर गिरी गाज, कनिष्ठ लिपिक निलंबित व संविदाकर्मी की सेवा समाप्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात कनिष्ठ लिपिक दीपेंद्र शर्मा तथा संविदा कर्मी निखिल शर्मा को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों दबोचा था जिसके बाद विभाग ने दोनों पर कार्रवाई की है। बीएसए ऋतू तोमर ने बताया कि कनिष्ठ सहायक दीपेंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया है जबकि संविदा कर्मी निखिल की सेवा समाप्त कर दी गई है।
एंटी करप्शन की टीम द्वारा हुई इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। स्कूल संचालकों का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार का समुद्र है। यहां के अधिकारी रिश्वत के बिना कार्य नहीं करते। मामले में गहनता से जांच होनी चाहिए।
एक फोन पर घर को बनाएं मॉडर्न व किचन को बनाएं मॉड्यूलर: 9643307961
