मेरठ में हुए सड़क हादसे में पिलखुवा निवासी दो दोस्तों की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा निवासी दो युवकों की मेरठ के जानी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक मेरठ के जानी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे जिनकी सड़क हादसे में मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है।
गांव खेड़ा निवासी 22 वर्षीय अंकित इलेक्ट्रीशियन तथा 21 वर्षीय रवि दर्जी का काम करता था। दोनों ही काफी गहरे दोस्त थे। मंगलवार की रात दोनों बाइक पर सवार होकर जिला मेरठ के थाना जानी क्षेत्र में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। मंगलवार की देर रात शादी से लौटते समय जानी क्षेत्र में उनकी सड़क दुर्घटना में बहुत हो गई। जानकारी गांववासियों को मिली तो गांव में मातम पसर गया। मृतक अंकित परिवार में इकलौता पुत्र था जिसकी दो महीने पहले ही गांव नान निवासी युवती से शादी हुई थी। अंकित की तीन बहने हैं जबकि मृतक रवि तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर का था।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419
