गढ़मुक्तेश्वर के आठ गांवों की भूमि का अर्जन

0
462
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



गढ़मुक्तेश्वर के आठ गांवों की भूमि का अर्जन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 709ए के किमी 0.000 से किमी 13.200 (गढ़मुक्तेश्वर- मेरठ सैक्शन) तक राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण (चौड़ा करने/ चार लेन का बनाने आदि) हेतु गढ़मुक्तेश्वर तहसील के अंतर्गत अनेक गांवों में भूमि का अर्जन किया जाना है, उसकी विस्तृत सूची समाचार पत्रों में प्रकाशित की गई। भूमि से किसी भी प्रकार का सम्बंध रखने वाला व्यक्ति एक पखवाड़ा में विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कलैक्ट्रेट हापुड़ के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है।

अर्जित भूमि वाले गांव है, बदरखा, दौताई, खिलवाई, लोधीपुर सोबन, मुरादपुर जनुपुरा, निमाजपुर उर्फ हिरनपुर, पोपाई, रसूलाबाबाद उर्फ नानपुर।

चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457