ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में इंद्रगढ़ी और चैनापूरी के बीच स्थित फाटक नंबर 38 के समीप रेलवे ट्रैक पर जा रहे एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लिया। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच किया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार मामला बुधवार की सुबह का है। जब करीब 6:30 बजे 23 वर्षीय ऋतिक पुत्र राजेंद्र निवासी शिवनगर हापुड़ देहात प्रतिदिन की तरह इंद्रगढ़ी से दूध लेने के लिए गया था। वापस लौटते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि ऋतिक ने अपने कानों में हेडफोन लगाया हुआ था। ऐसे में पीछे से आ रही ट्रेन की आवाज उसे सुनाई नहीं दी और हाफिजपुर सेक्शन से आ रही शटल ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक के पिता राजेंद्र का कहना है कि उन्होंने ऋतिक को काफी फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। हमेशा ऋतिक आधे घंटे में वापस आ जाता था लेकिन वह बुधवार को वापस नहीं लौटा। एक बालक ने उन्हें सूचना दी कि ऋतिक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।