सात फीट लम्बा सांप निकला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज में गुरुवार को केमिस्ट्री लैब के पास एक सात फीट लंबा सांप निकलने से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने कड़ी मशक्कत के बाद सात फीट लंबे सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
एसएसवी पीजी कॉलेज में स्थित केमिस्ट्री लैब के पास लोगों की नजर एक सांप पर पड़ी जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। ऐसे में वन विभाग को मामले से अवगत कराया। जानकारी हासिल होने पर वनकर्मी भारत व नितीश मौके पर पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू किया। बताया जा रहा है कि यह रेड स्नेक सांप है जो करीब सात फीट लंबा था। सांप को पकड़ने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601