हापुड की शुचि ऐरन को पीएचडी

0
1808








हापुड की शुचि ऐरन को पीएचडी
हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड की कु० शुचि ऐरन की भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की की “उपभोक्ता मूल्यांकन और व्यवहार पर पृथक भावनात्मक प्रभाव का एक प्रासगिक ढाँचा विकसित करना और उसे मान्य करना’ विषय पर पी०एच.डी० पूर्ण हुई है।
डॉ० शुचि ऐरन की प्रारम्भिक शिक्षा टैगोर पब्लिक स्कूल, बीआर इण्टरनेशनल स्कूल तथा ब्रहमादेवी बालिका विद्यालय से हुई। शुचि ऐरन ने वी०कॉम शहीद भगत सिंह कॉलेज दिल्ली तथा एम०कॉम० जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी दिल्ली से पूर्ण की। शुचि का आस्ट्रेलियाई बिजनेस डीन फांउसिल “ए” श्रेणी की पत्रिका जर्नल ऑफ कंज्यूमर बिहेवदियर में एक लेख प्रकाशित हुआ है। शुचि ने बाली इण्डोनेशिया में रिसर्च कांफ्रेंस में हिस्सा लिया तथा विन विश्व विद्यालय हनीई वियतनाम में पेपर की प्रस्तुत्ति की इसके अलावा विभिन्न राष्ट्रीय और अन्र्तराष्ट्रीय सम्मेलन में अपना काम प्रस्तुत किया।
बॉ० शुचि ऐरन वर्तमान में ओ०पी०जिन्दल ग्लोबल यूनिवर्सिटी सोनीपत में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। शुद्धि के पिता रविन्द्र कुमार गुप्ता श्री शान्ति स्वरूप कृषि ३०कालेज. हापुड़ में प्रवज्ता है तथा माता बबीता अग्रवाल बी०बी०नगर में अध्यापिका है।

मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here