स्क्रैप का कारोबार करने वाली फर्म ने फर्जी तरीके से हड़पी 95 लाख की आईटीसी

0
145









स्क्रैप का कारोबार करने वाली फर्म ने फर्जी तरीके से हड़पी 95 लाख की आईटीसी

हापुड़, सीमन / संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के देहात क्षेत्र के असौड़ा में स्थित किठोर रोड पर मंगलवार को जीएसटी विभाग की एसआईबी टीम ने ई-वेस्ट का कारोबार करने वाली फर्म पर छापा मारा था। जांच में पता चला है कि फर्म द्वारा 95 लाख का आईटीसी क्लेम फर्जी तरीके से लिया गया है। मौके पर 40 लाख रुपए जमा कराए गए और एक लाख का स्क्रैप सीज कर दिया।

एसआईबी के संयुक्त आयुक्त अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त विमल कुमार दुबे के साथ चार सदस्यीय टीम मंगलवार को असौड़ा की किठोर रोड पर स्थित पीरनगर के समीप ई-वेस्ट का कारोबार करने वाली फाइन ट्रेडिंग कंपनी पर पहुंची। छापामार कार्रवाई के दौरान टीम ने जाते ही दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया। फर्म द्वारा टीवी, फ्रिज, जैसे ई-वेस्ट का कारोबार करने के लिए सीजीएसटी में 30 नवंबर 2024 को पंजीकृत हुई थी जो दिल्ली के फर्म के साथ कारोबार कर रही थी। वित्तीय वर्ष 2024-25 में फर्म द्वारा 5 करोड़ 29 लाख रुपए का कारोबार दिखाया गया। फर्म संचालक द्वारा ऐसी फर्मों से खरीद फरोख्त की गई जिनकी पीछे की फर्म की कोई आईटीसी नहीं थी। टैक्स को आईटीसी से समायोजित कर रहा था जबकि नगर में कोई टैक्स जमा नहीं किया जा रहा था। विभाग को कई पैरामीटर पर हाई रिस्क दिख रहा था जिसके बाद जांच की तो पता चला कि फर्म द्वारा 95 लाख की फर्जी आईटीसी क्लेम पर टैक्स चोरी की गई है। इसके बाद 40 लाख रुपए जमा कराए गए। कार्रवाई के दौरान सीटीओ सतीश तिवारी और रोहित कुमार भी मौजूद रहे।

ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आए हैं स्विमिंग क्लासेस: 7830068069






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here