
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस ने सोमवार को सोहित वर्मा पुत्र सुनील वर्मा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। सोहित निवासी गांव नवादा हाफिजपुर का आरोप है कि गांव के ही रमेश पुत्र विक्रम, रमेश की पत्नी मंजू, रमेश का बेटा लक्की और ममतेश पुत्री दीपक ने मिलकर उस पर व उसकी मां संतोष तथा भाई मोहित के साथ गाली गलौज की। मामला 26 अक्टूबर का है जब वह अपनी दुकान पर खड़े थे। तभी आरोपी आए और जान से मारने की धमकी दी। मौके की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। ममतेश के हाथ में धारदार हथियार भी दिख रहा है जो कि दुकान पर पहुंची। पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।

























