
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने कसेरा व्यापारी वेद प्रकाश अग्रवाल की मौत के मामले में उनके पुत्र अंकुर अग्रवाल की तहरीर के आधार पर बाप-बेटे समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपी मानसिक रूप से वेद प्रकाश अग्रवाल व उसके परिजनों को प्रताड़ित कर रहे थे जो झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हापुड़ के श्रीनगर निवासी केके अग्रवाल, केके अग्रवाल के पुत्र अंकुर अग्रवाल, के के अग्रवाल के भाई रजनीश अग्रवाल व सुशील अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मृतक वेद प्रकाश अग्रवाल के पुत्र अंकुर अग्रवाल निवासी कसेरठ बाजार हापुड़ ने चारों आरोपियों को अपने पिता की आत्महत्या का दोषी बताया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि वेद प्रकाश के पुत्र अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आरोपी बारी-बारी से और कभी-कभी एक साथ उनकी दुकान व घर पर आ जाते और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते थे। आरोपियों से उनका प्रॉपर्टी और पैसों का लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपियों ने उनकी झूठी शिकायतें भी की जिससे व्यापार काफी प्रभावित हो गया। कुछ समय पहले चारों आरोपी उनकी दुकान पर आए और बोले कि या तो आत्महत्या कर लो अन्यथा तुम्हें और तुम्हारे परिवार को कहीं का नहीं छोड़ेंगे। ऐसे में उसके पिता तनाव में आ गए जो 1 नवंबर की रात करीब 8:00 बजे खाना खाकर अपने कमरे में चले गए। अगले दिन दो नवंबर को जब अंकुर की पत्नी सुबह करीब 8:30 बजे वेद प्रकाश को चाय देने पहुंची तो शरीर अकड़ा हुआ था और जमीन पर उल्टी पड़ी हुई थी। उन्होंने तुरंत अंकुर को मामले से अवगत कराया। इसके बाद चिकित्सक को बुलाया तो उसने मृत घोषित कर दिया। मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ जिसमें केके अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, रजनीश अग्रवाल और सुशील अग्रवाल को आत्महत्या का दोषी बताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।























