कार में तोड़फोड़ व चालक को पीटने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखैड़ा रहमतपुर निवासी मोनू ने बताया कि दुल्हेंडी पर वह जनपद बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र के गांव भैसोड़ा में अपने दोस्त के घर होली खेलने के लिए गया था जहां से वह शाम के समय गाड़ी से वापस लौट रहा था। रास्ते में राजपुर गांव के कट के समीप गांव के ही वुरुसलीन, देवेंद्र, गांव सलोनी निवासी राहुल और एक अन्य साथी ने जबरन गाड़ी को रुकवा लिया। आरोपियों ने अभद्रता करते हुए गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला भी कर दिया। आरोपी उसकी जेब से 15 हजार रुपए की नकदी लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651

