सम्पर्क मार्ग के चौड़ीकरण का शिलान्यास
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):गढ़मुक्तेश्वर-अमरोहा संसदीय क्षेत्र से सांसद कंवर सिंह तंवर व गढ़मुक्तेश्वर के विधायक हरेंद्र तेवतिया ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र गढ़मुक्तेश्वर के गांव सिखेड़ा -पीरनगर- दतियाना से होते हुए आगापुर बाया माधोपुर औरंगाबाद संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया।चौड़ीकरण मार्ग की लम्बाई लगभग 15.800 किमी है।सडक के चौड़ीकरण पर करीब 25 करोड रुपए खर्च होंगे।सांसद व विधायक ने ग्रामीणों को क्षेत्र के विकास का भरोसा दिलाया है।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483

